Wolf Attack: Bahraich में आदमखोर भेड़ियों का खौफ, 6 लोगों की जान गई!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 05:42 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के Bahraich जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है। बीते 20 दिनों में इन भेड़ियों ने छह लोगों को अपना शिकार बनाया है। दहशत इतनी है कि लोग अकेले घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं और बाहर जाने पर लाठी, डंडे, बंदूक साथ लेकर चल रहे हैं। वन विभाग की टीम भेड़ियों को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है और ड्रोन से भी उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बताया गया है कि चार भेड़ियों का झुंड इलाके में खौफ का पर्याय बन चुका है, जिसमें से एक भेड़िए के पैरों के निशान मिले हैं और तीन की तलाश जारी है। एक भेड़िए को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मारा गया। लोगों में बढ़ते आक्रोश के कारण पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। घाघरा नदी में बाढ़ के कारण भेड़ियों का यह गैंग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है और गन्ने के खेतों में छिपकर शिकार कर रहा है। इस साल छह लोगों की जान जा चुकी है, जबकि पिछले दो सालों में 16 मौतें हुई हैं। शासन-प्रशासन अब सख्त है और CM Yogi के आदेश के बाद 21 Task Force का गठन किया गया है। एक अधिकारी ने कहा, "प्रयास होना चाहिए कि जिंदा पकड़ा जाए, लेकिन अगर जिंदा पकड़ने नहीं आता है तो उसको जिस भी रूप में है लेकिन यहाँ के लोगों को से मिलनी चाहिए।"