24 घंटे के अंदर Mamata Banerjee के यू-टर्न मारते ही शुरू हो गया वार-पलटवार का दौर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 May 2024 07:15 PM (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने 24 घंटे में अपने उस बयान से पलटी मार ली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो वह उसे बाहर से समर्थन देंगी. ममता ने गुरुवार को कहा कि वह विपक्षी गठबंधन का पूरी तरह से हिस्सा हैं. टीएमसी प्रमुख के इस बयान से लगने लगा था कि कहीं इंडिया गठबंधन में दरार तो नहीं पड़ने लगी है. मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने तामलुक में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, "ऑल इंडिया लेवल पर दिए गए मेरे कल के बयान को लोग गलत समझ बैठे. मैं पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं.