'Article 370 पर Congress-NC के साथ', Jammu Kashmir चुनाव के बीच पाकिस्तान का भड़काऊ बयान | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Sep 2024 01:18 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में चुनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अनुच्छेद 370 और 35 A को लेकर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन किया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक पेज पर हैं..जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में आर्टिकल 370 और 35A का मुद्दा खूब छाया हुआ है. जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्य की सत्ता में आने पर आर्टिकल 370 की बहाली का वादा किया है. इसे लेकर एनसी और कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर भी है. अब आर्टिकल 370 पर बयानबाजी कर पाकिस्तान ने भी भारत के आंतरिक मामले में टांग अड़ाने की कोशिश की है. हालांकि, इस पर अब जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने फटकार लगाई है.