Uddhav Thackrey भी NDA में फिर से करेंगे वापसी ? | ABP News | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Feb 2024 06:54 PM (IST)
उद्धव ठाकरे ने बदले सुर! बोले मैं मोदी जी को बताना चाहता हूं कि हम कभी भी आपके दुश्मन नहीं थे. आज भी हम दुश्मन नहीं हैं. हम आपके साथ थे. शिवसेना आपके साथ थी. हमने पिछली बार अपने गठबंधन के लिए प्रचार किया था. लेकिन बाद में आपने हमें खुद से दूर कर दिया. हमारा हिंदुत्व और भगवा ध्वज आज भी कायम है.