क्या 2024 में 'ममता बनाम मोदी' की लड़ाई होगी?
ABP News Bureau | 02 Aug 2021 08:20 PM (IST)
ममता बनर्जी 2024 में विपक्षी एकता पर जोड़ दे रही हैं. उन्होंने पिछले दिनों सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि यह (विपक्षी एकता) सतत प्रक्रिया है.. जब मोदी अगला चुनाव लड़ेंगे तो यह देश के साथ होगा,” मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब है कि अगला लोकसभा चुनाव मोदी बनाम संयुक्त विपक्ष होगा.