Morbi Bridge हादसे में शामिल बड़े नामों को गिरफ्तार किया जाएगा? । Morbi Bridge Collapse
ABP News Bureau | 01 Nov 2022 10:42 AM (IST)
गुजरात के मोरबी शहर में 30 अक्टूबर की शाम पुल ढहने से 134 लोगों की मौत हो गई. इस पुल को लेकर कई लापरवाही की खबरें सामने आईं. बीते दिन एक अधिकारी ने बताया था कि पुल का रेनोवेशन करने वाली प्राइवेट कंपनी ने सरकार से अनुमति लिए बिना दोबारा खोल दिया था. एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि रेनोवेशव के दौरान पुल के तार नहीं बदले गए थे.