क्या बृजभूषण सिंह की ललकार का सामना राज ठाकरे कर पाएंगे । Raj Thackeray Vs Brij Bhushan Singh
ABP Ganga | 09 May 2022 10:18 PM (IST)
महाराष्ट्र में सालों पहले हुई...उत्तर भारतीयों की पिटाई ने यूपी के मौजूदा सियासी माहौल को गरमा दिया है। वजह है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का अयोध्या दौरा। राज 5 जून कोे अयोध्या आने वाले हैं...लेकिन भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अभी से इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कैसरगंज से भाजपा के सांसद ने कहा है कि - राज ठाकरे अयोध्या में तभी घुस पाएंगे..जब वे अपने समर्थकों की गुंडागर्दी पर हाथ जोड़कर माफी मांगेंगे। बृजभूषण शरण सिंह ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर...राज ठाकरे उत्तर भारतीयों की पिटाई की गलती पर...बिना माफी मांगे आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे ....तो उन्हें 1 लाख से ज्यादा लोगों की दीवार को पार करना होगा।