क्या मोदी Varanasi को क्योटो और Yogi यूपी को 1 Trillion Doller की अर्थव्यवस्था बना पाएंगे?
ABP News Bureau | 23 May 2022 12:25 AM (IST)
शिव की काशी पूरी दुनिया में मशहूर है, ये वो नगरी है जहां मोक्ष की प्राप्ति होती है और इसलिए सदियों से श्रद्धालु भोलेनाथ की नगरी में उनके दर्शन करने आते है। काशी विश्ननाथ धाम में भोलेनाथ के दर्शन कर हर व्यक्ति अपने आप को सौभाग्यशाली मानता है। जब से काशी विश्वनाथ कॉ़रीडोर बना है तबसे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिन दुना, रात चौगुना इजाफा हुआ है। इसने न सिर्फ काशी के धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा मिला है बाल्कि इसकी वजह से वाराणसी की अर्थव्यवस्था को भी नया आयाम मिला है।