Lok Sabha Election 2024: मुंगेर सीट पर अनंत सिंह से ललन सिंह को होगा फायदा ? | Bihar Politics
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 May 2024 04:11 PM (IST)
ABP News: तेजस्वी का दर्द उनके लिए चुनावी दवा बनेगा या नहीं, ये नतीजे बताएंगे.. लेकिन बिहार की मुंगेर सीट पर लगता है जेडीयू के ललन सिंह को दवा मिल गई है और वो दवा कौन हैं- बाहबुली अनंत सिंह...जिनके गुणगान करने में ललन सिंह ने कोई कसर नहीं छोड़ी..