Bollywood News: क्या BiggBoss 19 होगा अब तक सबसे लांगेस्ट Season? देखिए पूरी अपडेट | KFH
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 Jul 2025 06:19 PM (IST)
जब से सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 के लौटने की खबर सामने आई है, तब से इस सीजन में कौन नजर आएगा इसके लेकर सोशल मीडिया पर खुसफुसाहट शुरू हो चुकी है। इस बार बिग बॉस पुराने सभी सीजन से हटकर होने वाला है, क्योंकि ये शो तीन नहीं, बल्कि पांच महीने से ज्यादा टेलीविजन पर प्रसारित होगा।पिछले कुछ सालों में बिग बॉस के घर में सिर्फ टीवी स्टार्स और बॉलीवुड सितारे ही नहीं, बल्कि YOUTUBERS ने भी खूब धमाल मचाया और कंट्रोवर्सी क्रिएट की