Mohan Bhagwat के बयान से क्यों हुए संत समाज आहत ?
ABP News Bureau | 03 Jun 2022 10:50 PM (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी बहस के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर सियासी उबाल आना शुरू हो गया. चक्रपाणि महाराज (Chakrapani Maharaj) से लेकर ओवैसी (Owaisi) तक ने उनके बायन पर प्रतिक्रिया दी है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने कहा है कि राम मंदिर (Ram Mandir) में मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और संघ (RSS) को कोई योगदान नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. संघ प्रमुख मोहन भागवत को अपना बयान वापस लेना चाहिए. मौलाना मदनी विदेशी अक्रांताओं के साथ हैं. क्या मोहन भागवत भी विदेशी अक्रांताओं के साथ हैं.