'दीये-मोमबत्ती पर खर्चा क्यों, क्रिसमस से सीखो'- Akhilesh Yadav
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या के भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम पर एक विवादित बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने दीपोत्सव के दौरान दीये और मोमबत्तियां जलाने को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि हमें इसपर 'बार-बार खर्च क्यों करना' और 'इतना क्यों सोचना'। अखिलेश यादव ने सुझाव दिया कि सरकार को क्रिसमस के दौरान दुनिया भर में होने वाली इलेक्ट्रिक लाइटिंग से सीख लेनी चाहिए, जहाँ शहर महीनों तक जगमगाते रहते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "हमारी सरकार आएगी तो हम बहुत सुंदर रोशनी कराएंगे।" सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उसे निकम्मी तक कह डाला, जो दीयों और मोमबत्तियों के भरोसे दीपावली मनाने को मजबूर कर रही है। अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को पर्व और उत्सव रास नहीं आते हैं और यह बयान वोट बैंक की राजनीति के लिए दिया गया है। बीजेपी नेताओं ने याद दिलाया कि राम मंदिर आंदोलन का विरोध करने वाली पार्टी अब हिंदुओं के धार्मिक उत्सवों का मजाक उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को दीये जलाने से आपत्ति है, जबकि ये दीये अयोध्या के छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी का जरिया बनते हैं