जो Osama, Kasab के साथ हुआ वो Yakub के साथ क्यों नहीं ? Rubika Liyaquat के सवाल पर बोले DU Professor
ABP News Bureau | 09 Sep 2022 07:38 PM (IST)
इस देश से प्यार करने वाला एक शख्स भी नहीं होगा जो इन सवालों के जवाब देने में एक सेकेंड का वक्त लगाएगा...मैं बात कर रही हूं आतंकी याकूब मेमन की । वही याकूब मेमन जिसकी कब्र पर सज्जा धज्जा का कार्यक्रम आया है सामने, और हमारे सहयोगी चैनल एबीपी माझा ने ही इस खबर को सबसे पहले आप तक पहुंचाया था। अब नया खुलासा ये है कि याकूब मेमन की कब्र की साज सज्जा के पीछे अंडरवर्ल्ड है, अंडरवर्ल्ड से फोन आया, धमकी दी गई और याकूब की कब्र के चारों तरफ संगमरमर बिछा दिया गया