अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर लापरवाही क्यों? अब तक नहीं मिला ब्लैक बॉक्स खोलने का आर्डर |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Jun 2025 12:16 PM (IST)
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI-171) के 'ब्लैक बॉक्स' को नुकसान पहुंचा है. सूत्रों के अनुसार, डेटा रिकवरी की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए इसे अमेरिका भेजा जा सकता है.
हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया जाएगा. अगर ब्लैक बॉक्स वॉशिंगटन डीसी स्थित नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड को भेजा जाता है, तो भारतीय अधिकारियों की एक टीम भी उसके साथ जाएगी ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जा सके.