Corona काल में आजीविका का नया दौर... क्यों अपने आप को 'upgrade' किए बिना नौकरी मिलना मुश्किल ? | हार नहीं मानूंगा मैं...
ABP News Bureau | 07 Nov 2021 08:11 PM (IST)
कोरोना के बाद देश में बेरोजगारी को लेकर और आम लोगों के अंदर आजीविका को लेकर जो चिंता बढ़ी है.. एबीपी न्यूज ने उसी को संबोधित करते हुए ये खास सीरीज शुरू की है हार नहीं मानूंगा मैं- आज की इस पेशकश में हम आपके सामने रखने जा रहे हैं वो हकीकत जिसमें आम पढ़ाई से आगे की सोच और आज की जरूरत का संगम है