IPO Alert: MARC Technocrats IPO में Invest करने से पहले जानें GMP, Price Band| Paisa Live
एबीपी लाइव | 18 Dec 2025 11:50 AM (IST)
MARC Technocrats Limited अपना बहुप्रतीक्षित SME IPO ₹42.59 करोड़ के Issue Size के साथ ला रही है। यह एक Book Build Issue है, जिसमें ₹34.13 करोड़ का Fresh Issue और ₹8.46 करोड़ का Offer For Sale शामिल है।
IPO 17 से 19 दिसंबर 2025 तक खुलेगा। Allotment 22 दिसंबर और NSE SME पर Listing 24 दिसंबर 2025 को संभावित है। Price Band ₹88–₹93 प्रति शेयर तय किया गया है।
Retail निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश लगभग ₹2.23 लाख है। इस वीडियो में कंपनी के बिज़नेस मॉडल, वित्तीय प्रदर्शन, ग्रोथ संभावनाएं, जोखिम और निवेश की उपयुक्तता पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।