देश में अभी कैसे धर्म युद्ध छिड़ा हुआ है ? देखिए इस Video में
ABP News Bureau | 10 May 2022 07:36 PM (IST)
इस वक्त धर्म को लेकर भारत में संग्राम छिड़ा हुआ है अगर ये बात कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अयोध्या से शुरू हुए यह मामला कशी, मथुरा होते हुए आगरा और कुतुब मीनार तक पहुंच रहा है। मंदिर मस्जिद से शुरू हुए यह विवाद अब मीनार तक जा पहुंचा है, अदालत में इस वक्त दावों का दंगल चल रहा है। आज Delhi के कुतुब मीनार के बाहर भी हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। देखिए आज के इन मामलों पर ABP News के खास वीडियो शो "हुंकार" में।