Vijay Sharma EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ अब तक क्यों नहीं हुआ कोई काम?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Apr 2024 01:43 PM (IST)
एबीपी के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में आज बातचीत के लिए मौजूद हैं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा..जिन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की राज्य में क्या तैयारी है..इस मुद्दे के साथ साथ मोदी सरकार की 10 साल में हुए विकास कार्यों को भी गिनवाया..विजय शर्मा ने सनातन के साथ साथ अनुच्छेद 370, कश्मीर, अटल टनल इन सभी मुद्दों पर बात की..