Jacqueline और Nora Fatehi से क्यों हो रही है पूछताछ ? जानिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 15 Sep 2022 08:04 PM (IST)
कल बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और आज नोरा फतेही....रंगदारी के एक हाईप्रोफाइल केस में इन दोनों सेलिब्रिटी तक भी जांच की आंच पहुंच गई है...नोरा फतेही से तो दिल्ली में अभी भी पूछताछ चल रही है....आखिर ये मामला है क्या? ये दोनों सेलिब्रिटी इसमें फंसे कैसे?