दशहरा की रैली में भीड़ के दम पर शिवसेना के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन !
ABP News Bureau | 05 Oct 2022 07:30 PM (IST)
शिंदे के नेतृत्व वाला समूह बुधवार शाम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में दशहरा रैली करेगा. वहीं ठाकरे गुट मुंबई के दादर में ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में अपनी रैली आयोजित करेगा. दशहरा रैली को लेकर भी दोनों गुट आमने-सामने थे. दोनों ही धड़े शिवाजी पार्क में रैली करना चाहते थे. इस मामले में फिर बॉम्बे हाई कोर्ट ने ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति दी थी.