Azamgarh में किसकी जीत..नेताओं से जानिए किसकी कितनी तैयारी..| Lok Sabha Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 May 2024 06:56 PM (IST)
लोकसभा चुनाव का सबसे AUTHENTIC शो कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां पहुंच चुका है... यूपी के आजमगढ़.. जहां कुदरत की बढ़ती तपिश के साथ इस सीट का सियासी पारा भी हाई है... पिछले कुछ चुनाव पर नजर डालें तो आजमगढ़ के लोगों को बहुत बदलाव पसंद नहीं है। 20 चुनाव में 14 बार यादव बिरादरी के सांसद चुने गए। मुस्लिम-यादव गठजोड़ असरदार रहा है। 2022 के उप चुनाव में BJP के लिए एंट्री पॉइंट तब खुला था, जब BSP ने मुस्लिम नेता गुड्डू जमाली को कैंडिडेट बनाया। मुस्लिम वोटर्स के पोलराइजेशन से गुड्डू को 2.66 लाख वोट मिले। धर्मेंद्र यादव को नुकसान हुआ... और निरहुआ सिर्फ 8 हजार वोट से जीत गए। ऐसे में ये सीट एक तरफ समाजवादी पार्टी के लिए नाक बचाने की लड़ाई है...