Muskan से भी 4 कदम आगे निकला ये कपल, प्रेमी संग पहले पति को मारा फिर ग्राइंडर में डाल .... । Sambhal
Muskan से भी 4 कदम आगे निकला ये कपल, प्रेमी संग पहले पति को मारा फिर ग्राइंडर में डाल .... । Sambhal उत्तर प्रदेश के संभल में 18 नवम्बर से लापता राहुल की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. राहुल की हत्या मेरठ के सौरभ की तर्ज पर उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने की थी. दोनों ने साजिश के तहत हत्या के दो दिनों बाद राहुल की गुमशुदगी दर्ज करवाई. दोनों ने राहुल की लाश को ग्राइंडर से काटकर अलग-अलग पॉलिथीन में भरकर फेंक दिया. लेकिन 27 दिन बाद एक लाश का कुछ हिसा नाले में बरामद होने पर पुलिस का शक गहराया, जिस पर रूबी से पूछताछ में वह टूट गयी और जुर्म क़ुबूल कर लिया. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के बीच अवैध संबंध थे, जिसका पता राहुल को चल गया था और घटना वाले दिन उसने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया था. जिस पर दोनों ने उसे लोहे की रॉड और कील ठोकने वाले हथौड़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया.