मंगला जुलूस पर किसने फेंके पत्थर 'अमंगल' पत्थर ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Mar 2025 12:05 AM (IST)
अब बात झारखंड की, जहां हजारीबाग में रामनवमी से पहले ही दो समुदायों के बीच टकराव की तस्वीरें सामने आ गई। हजारीबार में मंगला जुलूस एक पक्ष की ओर से हुए पथराव के बाद तनाव है। बीजेपी हजारीबाग में जुलूस पर हुई पत्थरबाजी को षड्यंत्र बता रही है... हेमंत सोरेन सरकार घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराने लगी है।