PM Modi के बाद किसको बनना चाहिए प्रधानमंत्री ? जानिए क्या है Prashant Kishor का कहना
ABP News Bureau | 07 May 2022 10:40 PM (IST)
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज-कल सुर्खियों में बने हुए हैं. Bihar में अपनी खुद की पार्टी बनाने को लेकर उन्होंने कई बड़े दावे किये हैं. इसी के चलते ABP NEWS से हुई उनकी Exclusive बातचीत में उन्होंने काफी बातें की, जानने के लिए देखिए यह वीडियो.