भारत बंद तो हुआ, भला किसका हुआ ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 27 Sep 2021 09:51 PM (IST)
अब बात किसानों के उस भारत बंद की...जिसकी वजह से आज देश के तमाम शहरों में लोग कई घंटे तक सड़कों पर फंसे रहे... सवाल ये है कि ऐसे भारत बंद से क्या वाकई किसी को फायदा होता है...या फिर इसकी वजह से आम जनता का सिर्फ नुकसान ही हो़ता है...? भारत बंद के साइड इफेक्ट क्या हैं...और देश में क्यों अब ऐसे 'बंद' को बंद करने की जरूरत है...इस रिपोर्ट से समझिए.