नए वक्फ बिल में बोर्ड के कौन से अधिकार बदल जाएंगे ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Apr 2025 11:57 PM (IST)
वक्फ बोर्ड के पास रेलवे... और सेना के बाद देश में सबसे ज्यादा जमीनें हैं ये बात आपको पता ही है। लेकिन इतनी संपत्ति के बावजूद वक्फ की कमाई ना के बराबर है।वजह बताई जाती रही है वक्फ बोर्ड में बरसों से जारी भ्रष्टाचार, मनमानी और संपत्तियों पर कब्जा। मुस्लिम नेताओं पर खुद वक्फ संपत्तियों पर कब्जे और मिसमैनेजमेंट के आरोप लगते रहते हैं। इन तीन चेहरों को देखिए। जेल में बंद पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान...दिल्ली से आम आदमी पार्टी विधायक और पूर्व मंत्री अमानतुल्लाह खान... और पूर्व एसपी सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद जो अब इस दुनिया में नहीं है। मुसलमानों के नुमाइंदों के तौर पर पहचाने जाने वाले इन तीनों नेताओं पर... वक्फ प्रॉपर्टी पर कब्जा, वक्फ बोर्ड के कामकाज में गड़बड़ी... और घोटाले के आरोप लग चुके हैं।