Reporter के किस सवाल पर Prashant Kishore ने ऑन कैमरा साध ली चुप्पी ? । Bihar Election
जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर केसरिया विधानसभा में रोड शो कर रहे हैं इस रोड शो के दौरान बुलडोजर से पी के पर पुष्पवर्षा की जा रही है। हालांकि सवालों को लेकर पीके ने चुप्पी साध रखी है लेकिन इन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे से सब कुछ साफ होगा। बता दें कि यूपी में बुलडोजर माफिया राज के अंत का संकेत देता है अब पीके के रोड शो में दिखा तो जनता भी कहने लगी कि अगर पीके को चुनेंगे तो माफिया का अंत होगा। जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर केसरिया विधानसभा में रोड शो कर रहे हैं इस रोड शो के दौरान बुलडोजर से पी के पर पुष्पवर्षा की जा रही है। हालांकि सवालों को लेकर पीके ने चुप्पी साध रखी है लेकिन इन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे से सब कुछ साफ होगा। बता दें कि यूपी में बुलडोजर माफिया राज के अंत का संकेत देता है अब पीके के रोड शो में दिखा तो जनता भी कहने लगी कि अगर पीके को चुनेंगे तो माफिया का अंत होगा।