जब India में हुई थी Internet की शुरुआत | India का Bioscope
ABP News Bureau | 12 Aug 2022 12:10 AM (IST)
साल था 1990 का तकरीबन आधा साल गुज़र चुका था और भारत में लोग जान चुके थे की कंप्यूटर क्या है , लेकिन अभी जनता के लिए दुनिया में इंटरनेट था लेकिन देश में लाने की कोशिश जारी थी. 15 अगस्त 1995 को देश में इंटरनेट की शुरूआत हुई.