WhatsApp पर 12.20 से शुरू हुई दिक्कत, 60000 कम्प्लेंट मिलने के बाद बोली मेटा- जल्द देंगे खुशखबरी
ABP News Bureau | 25 Oct 2022 02:12 PM (IST)
भारत में करोड़ों लोगों की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने मंगलवार की दोपहर से काम करना बंद कर दिया है. इस समय भारत में व्हाट्सएप यूजर्स इसके जरिए न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही उन्हें मैसेज मिल पा रहा है. व्हाट्सएप के डाउन होने से लोग न तो ग्रुप चैट पर मैसेज भेज पा रहे है और न ही पर्सनल तौर पर.