Apple की तरफ से आए अलर्ट में आखिर ऐसा क्या लिखा गया है जिसके बाद सियासी तूफान आ गया है
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 31 Oct 2023 04:38 PM (IST)
पवन खेड़ा ने भी एपल की तरफ से अलर्ट मैसेज आने का दावा किया है..और जासूसी विवाद पर पवन खेड़ा ने abp न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि मोदी सरकार ऐसा क्यों करा रहे हैं। किसी का फोन हैक होना है तो मोदी जी का अदानी का हो.