क्या है Taj Mahal को मंदिर बताने के पीछे का रहस्य ? जानिए इस वीडियो में
ABP News Bureau | 09 May 2022 10:18 PM (IST)
यूपी की अदालतों में ऐतिहासिक धरोहरों से जुड़े मामलों को लेकर याचिकाओं की लाइन लग गई है. कभी मथुरा, कभी काशी, तो अब आगरा. ताजमहल बनाम तेजो महालय का विवाद सिर उठाने लगा है. कल इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस याचिका पर सुनवाई होनी है. मुद्दा ये है कि ताजमहल के तहखाने में जो 22 दरवाजे दशकों से बंद पड़े हैं, उन्हें खोला जाए.