इंटरनेट का जिंदगी पर क्या असर ? देखिए 'Bharat Ka Yug'
ABP News Bureau | 22 May 2022 01:01 PM (IST)
फोन हमारे लिए सिर्फ बात करने का यंत्र नहीं बल्कि बेचैनी में राहत देने वाला साथी भी है. फोन साथ न हो तो लगता है हम भीड़ में अकेले हो गए है. दुनिया से हमारा संवाद टूट गया. इंसान और मशीन का ऐसा रिश्ता न पहले कभी सुना गया न कभी देखा गया. कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिए ही हमारा संवाद बना रहा. वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस से लेकर सब कुछ टेलीकॉम की वजह से ही संभव हो सका.