2000Rs के नोट को लेकर क्या है RBI की गाइडलाइन ? समझिए विस्तार से | RBI Withdrawals 2000 Note
ABP News Bureau | 20 May 2023 12:18 AM (IST)
RBI लेने जा रही है 2000 के नोट वापस
इंडियन करेंसी की तुलना हमेशा अमेरिकी डॉलर से लेकर ब्रिटेन की पाउंड से की जाती है.लेकिन क्योंकि आज कि बड़ी खबर यह है कि इंडिया में चलने वाले 2000 के नोट RBI वापस लेने जा रही है. ऐसे में भारतीय करेंसी की तुलना उनके सबसे करीबी मुल्क पाकिस्तान से करना लाज्मी है. आइए जानते हैं इंडियन करेंसी सिस्टम और पाकिस्तानी करेंसी सिस्टम में कितना फर्क है. जिस तरह हमारे देश में 200, 500, 100 के नोट चलते हैं. आज जनेंगे पाकिस्तान का करेंसी सिस्टम और इंडियन करेंसी के सामने पाकिस्तान के करेंसी की क्या वैल्यू है.