Bihar में जंगलराज या जनता का राज ? Begusarai के हत्यारे शूटर अब तक फरार
ABP News Bureau | 14 Sep 2022 06:18 PM (IST)
बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम हुए गोलीकांड को लेकर राज्य की सियासत गर्म है. सड़क पर सरेआम बाइक सवार दो युवकों ने बेखौफ होकर जिस तरह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है कि लोगों में दहशत है. इस पूरे मामले को जानने के लिए एबीपी न्यूज की टीम बुधवार को बेगूसराय पहुंची. यहां गोलीकांड में जख्मी हुए दो शख्स का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों ज्यादा तो नहीं बोल सके लेकिन घटना को लेकर कुछ बातें कहीं.