Chattisgarh Congress में घमासान क्यों ? TS Singh Deo का विधानसभा से Walkout | Masterstroke
ABP News Bureau | 27 Jul 2021 09:48 PM (IST)
और अब कांग्रेस की नई मुसीबत की, जो छत्तीसगढ़ से आ रही है.. पंजाब और राजस्थान के घमासान के बाद बहुत जल्द छत्तीसगढ़ भी कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का गवाह बनने वाला है. और इसके संकेत मिलने लगे हैं.. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ही एक विधायक अपने ही स्वास्थ्य मंत्री अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगा रहा है... ये गंभीर आरोप हैं... क्योंकि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री वही टीएस सिंहदेव हैं, जो भूपेश बघेल के राजनीतिक विरोधी माने जाते हैं... और जिनके गुट अब उनको मुख्यमंत्री बनाने का दावा करता है. रायपुर से ज्ञानेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट देखिए.