क्या है BJP की 2024 विजय का UP प्लान ? देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट
ABP News Bureau | 09 May 2022 08:54 PM (IST)
योगी आदित्यनाथ की सरकार बने अभी 100 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं कि उन्होंने मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. बीते 3 दिनों में CM Yogi Adityanath ने 3 जिलों का दौरा किया है. ये 3 जिले अयोध्या, झांसी और ललितपुर हैं . CM Yogi कुल 25 जिलों का दौरा करने वाले हैं. वैसे तो कहा जा रहा है कि ये दौरे विकास के लिए किए जा रहे हैं पर असल में इनका मुख्य उद्देश्य 2024 की राजनीति का समीकरण बैठाना है.