'पूजा के लिए क्या गारंटी देंगे..' - PM Modi की राम नवमी वाले बयान पर पुनम सिन्हा का पलटवार
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 May 2024 05:50 PM (IST)
ABP News: पूनम सिन्हा पूजा की थाल ले कर अपने पति की सफलता की कामना करने के लिये मंदिर जा रहीं थी..एबीपी से बात करते हुए उन्होंने कहां का बंगाल में किसी भी धर्म मज़हब को मानने वाले की किसी पूजा में कोई मनाही नहीं है और उनके पति को आसनसोल में फिर से भरपूर प्यार मिलेगा..