बजट में मोदी सरकार से क्या चाहती है आम जनता, देखिए जनता जिंदाबाद ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ
ABP News Bureau | 31 Jan 2023 07:27 PM (IST)
आशाओं का बजट...उम्मीदों का बजट...आम आदमी का बजट...आपका बजट...कल यानी 1 फरवरी को पेश होना ...नमस्कार मैं हूं ज्ञानेंद्र तिवारी...मैं आपके बीच से आपके ही मुद्दे उठाता हूं और आप हमेशा हमपर चिल्लाते हैं कि आप महंगाई की बात नहीं करते रोजगार की बात नहीं करते आज इन सब पर बात होगी...एकदम खुलकर बात होगी...आज ये शो जनता ने नाम है क्योंकि कल का सवेरा आपके जेब पर सीधा असर डालने वाला है...मोदी सरकार 2 का आखिरी पूर्ण बजट देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन जी देश के सामने पेश करने वाली है..