Gyanvapi Masjid और Loksabha चुनाव को लेकर क्या बोले वाराणसी के लोग?।
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Feb 2024 09:34 PM (IST)
News: देर रात वाराणसी का दिल कहे जाने वाले गोदौलिया - गिरज़ाघर चौराहा पर भारी संख्या में मौजूद लोगों से एबीपी लाइव ने आगामी चुनाव और काशी ज्ञानवापी परिसर से जुड़े आज आए निर्णय को लेकर खास बातचीत की. बातचीत के दौरान काशी की जनता ने कहा कि - बीते वर्षों में काशी में बहुत विकास हुआ है और निश्चित तौर पर आगामी चुनाव परिणाम में इसका असर देखने को मिलेगा.