PM MODI के कामकाज पर क्या बोली Gujarat की जनता? । ABP News C-Voter Opinion Poll
ABP News Bureau | 04 Nov 2022 06:31 PM (IST)
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. पहले चरण में 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को गुजरात की सभी 182 सीटों के नतीजे आएंगे. गुजरात का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने सबसे ताजा ओपिनियन पोल किया है. अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है.