West Bengal: 'कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रक्रिया में जाने से रोका...'- शुभेंदु अधिकारी का बड़ा दावा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Nov 2024 10:56 AM (IST)
ABP News TV: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा किया है कि बंगाल पुलिस ने एक बीजेपी नेता को हाउस अरेस्ट किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोक रही है और यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह चुनावी माहौल में भय का माहौल बनाकर जनता को डराने का काम कर रही है। शुभेंदु अधिकारी ने मामले की गंभीरता पर जोर देते हुए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो सकें। इस बयान से बंगाल में राजनीतिक माहौल और भी गरम हो गया है।