ममता का जादू फिर चल गया ?
ABP News Bureau | 30 Apr 2021 09:01 AM (IST)
पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी का गढ़ है....पिछले 10 सालों से न सिर्फ बंगाल में उनका राज है बल्कि बंगाल में कोई ऐसा नहीं था जो उन्हें चुनौती दे सके....लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में नतीजों ने ममता के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी...18 सीटें जीतकर बीजेपी चैलेंजर बनकर तो उभरी ही साथ ही अपनी आक्रामक रणनीति से उसने दीदी की नाक में दम भी कर दिया.