Wedding Drama: बाराबंकी में दो दूल्हों का बवाल, मंडप में Mohini ने भरा Shivansh का सिंदूर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 01:46 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया जब दुल्हन मोहिनी ने सात फेरों से ठीक पहले पहले दूल्हे विकास सोनी से शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिवार का आरोप है कि दूल्हे के परिवार ने ऐन वक्त पर ₹1,50,000 और डेढ़ तोला सोने की अंगूठी की मांग की. विवाद बढ़ने पर मोहिनी ने अपनी बड़ी दीदी कोमल के देवर शिवांश से शादी कर ली, जिससे उसका तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शिवांश ने उसी मंडप में मोहिनी की मांग में सिंदूर भर दिया. हालांकि, पहले दूल्हे विकास सोनी के पिता शिवकुमार सोनी ने लड़की पक्ष पर बदनाम करने और पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता कराने की बात कही है.