Weather Updates: मानसून से पहले ही बेंगलुरु में बारिश ने बरसाई आफत! कहीं सड़कें तो कहीं घर हुए जलमग्न
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 May 2025 01:14 PM (IST)
बेंगलुरु में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात..शहर के अलग-अलग हिस्सों में भरा पानी..सड़के भी पानी से लबालब..वाहन रेंगने को हुए मजबूर बेंगलुरु में 18 मई 2025 को भारी बारिश के कारण कई शहर में बाढ़ जैसे हालात में डाल दिए गए है। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, इस वर्ष की पहली प्री-मॉनसून बारिश ने शहर की सड़कों को जलभराव कर दिया है , जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई और कई आवासीय इलाकों में पानी घुस गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 से 22 मई तक कर्नाटक के 23 जिलों, जिसमें बेंगलुरु भी शामिल है इन् शहरों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसमें भारी बारिश, आकाशीय बिजली और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है।