अगला हफ्ता Share Market के लिए क्यों है निर्णायक? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 14 Dec 2025 04:36 PM (IST)
Share Market के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम माना जा रहा है। पिछले सप्ताह BSE Sensex और Nifty में मजबूती देखने को मिली, हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा।
इस तेजी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल market cap बढ़कर ₹470 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया। अब बाजार की दिशा FIIs activity, India–US trade talks, inflation data और Rupee–Dollar movement पर निर्भर करेगी।
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील, खासकर agricultural exports से जुड़ी positive खबरें market sentiments को support कर सकती हैं। हालांकि FII की लगातार बिकवाली और रुपये की कमजोरी चिंता बढ़ा रही है। इस हफ्ते आने वाले Wholesale Inflation के आंकड़े भी बाजार की चाल तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।