Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, आवाजाही में हो रही परेशानी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Jul 2024 01:54 PM (IST)
ABP News: Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले पांच दिनों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए प्रदेश के तीन जनपदों में कक्षा एक से लेकर 12 तक की सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के कई हिस्सों में 4 जुलाई को भारी बरसात के साथ साथ बिजली चमकने और तीव्र हवा चलने की चेतावनी दी है. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले को लेकर मौसम विभाग ने चार जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया गया है. चार जुलाई को भारी बरसात के साथ साथ आंधी तूफान और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है.