Waterlogged School Path: Beed में जान जोखिम में डालकर School जाते बच्चे, प्रशासन पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 05:58 PM (IST)
बारिश के बाद हुए जलभराव से छात्रों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के Beed जिले से सामने आई इन तस्वीरों में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते दिखाई दे रहे हैं। घने जंगलों से होकर गुजरना पहले ही इन छात्रों के लिए एक बड़ी चुनौती थी, और अब इन जंगलों में पानी भर गया है। बच्चे इसी पानी के बीच से होकर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं। ये तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि बच्चों का ऐसे स्कूल जाना उनके लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। गांव के लोगों का आरोप है कि वे पिछले कई दिनों से प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। सवाल उठता है कि "क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है या ये बच्चे जो के देश के भविष्य हैं, अपनी पढ़ाई के लिए आगे बढ़ रहे हैं? क्या उनके लिए कोई सहूलियत प्रशासन मुहैया नहीं करा सकता?" प्रशासन की इस अनदेखी से बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।