देखिए यह Exclusive Video जब KK परफॉर्मेंस दे कर ऑडिटोरियम से निकले...
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 10:58 PM (IST)
मशहूर सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath) का मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) में निधन हो गया. एक कंसर्ट में करीब एक घंटे तक गाना गाने के बाद केके जब वापस अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य की शिकायत की. इसके बाद गायक को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. इस बीच देखिए Abp News पर केके के अंतिम समय जब वह प्रोग्राम के बाद लौट रहे थे उस समय का वीडियो.