ताबड़तोड़ अंदाज में देखिए शाम 4 बजे की बड़ी खबरें । Delhi Election Nomination । Rahul Gandhi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jan 2025 04:25 PM (IST)
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नरेला और हरिनगर सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है. नरेला से शरद चौहान और हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया है. नरेला से दिनेश भारद्वाज की जगह शरद चौहान को टिकट दिया गया है. शरद चौहान AAP के मौजूदा विधायक हैं. हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों की जगह सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया गया है.