Washington Killing: दो Israelis की हत्या, Israel का 'आतंकी' करार, US से कार्रवाई की मांग | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 May 2025 09:38 AM (IST)
washington news: अमेरिका के वाशिंगटन में एक धार्मिक स्थल के समीप अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में दो इजरायली नागरिकों की मृत्यु हो गई है। इजराइल ने इस घटना को एक ‘आतंकी वारदात’ बताते हुए कड़ी निंदा की है और स्पष्ट किया है कि "नागरिकों की सुरक्षा के लिए इजराइल किसी भी हद तक जाएगा।" साथ ही, इजराइल ने यह उम्मीद भी व्यक्त की है कि अमेरिकी प्रशासन इस मामले में शीघ्र और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।